TABLA TUTORIAL CLASS
आइए हम कुछ तालों का अध्ययन करे और उसे बजाए।
BASIC STROKES AND BOLS
इन सभी बोलो को बजाने से पहले हम तबला के उपरी भागो को जानते है
नीचे दिए गए चित्र को ध्यान से देखें और तबला के ऊपरी भागो के नाम को याद् रखे ताकि आपको
में कोई परेशानी ना हो
१ = तबला के दो पार्ट होते है जिसमे दोनों पार्ट को कुछ लोग अलग अलग नमो से जानते है
जिसमे जो पहला बाला बरा पार्ट है उसको हम दग्गा ,बाया इत्यादि नमो से जानते है
२= और दूसरे पार्ट को पूड़ी ,या सुर के नाम से जानते है
बाया तबले पर बजाये जाने बाले बोल कुछ इस प्रकार से है
२= दाहिने तबला जिसे सुर ,पूरी कहते है उसपर बजाये जाने वाले बोल कुछ इस प्रकार से है
उंगलियों को तबला पर कैसे रखना चाहिए आइये देखते है
बाये और दाहिने दोनों को मिला कर बजाये जाने वाले बोल कुछ इस प्रकार से है
२= दाहिने तबला जिसे सुर ,पूरी कहते है उसपर बजाये जाने वाले बोल कुछ इस प्रकार से है
No comments:
Post a Comment